BSNL 4G Network: दोस्तों BSNL 4G का इंतजार अब खत्म होता हुआ दिख रहा है काफी दिनों से बीएसएनएल के यूजर्स बीएसएनल 4G का इंतजार कर रहे हैं। तो आज फाइनली बीएसएनल 4G को लॉन्च को लेकर एक नई तारीख यहां पर जारी कर दी गई है वैसे तो बीएसएनल 4G को लेकर इससे पहले भी डेट 01 जनवरी 2024 को कहा गया था।
कि 4G लॉन्च हो जाएगा मगर ऐसा नहीं हुआ है अब यहां पर ऑफीशियल यहां पर बीएसएनल की तरफ से एक नई डेट जारी की गई है। तो जानने के लिए आप लोग आर्टिकल को अंत तक देखना।
BSNL 4G Network
जहां प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी जियो और एयरटेल यहां पर अपनी 5जी सर्विस को रोलआउट कर चुकी है यानी 5जी को लॉन्च कर चुकी है। वहीं बीएसएनएल की बात करें वह अभी तक 3जी पर ही अटका हुआ है। वैसे तो बीएसएनल 4जी लॉन्च की काफी सारी डेट आई मगर बीएसएनल डेट को अपना 4जी लॉन्च नहीं कर पाया।
बीएसएनल 4जी लॉन्च को लेकर बताया अगले साल तक फरवरी से मार्च 2025 पूरे इंडिया में 4जी लॉन्च हो जाएगा। अब बीएसएनल कंपनी ने बताया मार्च या अप्रैल के महीने में हम अपनी 4G सर्विस को रोलआउट कर देंगे 4G सर्विस को लॉन्च कर देंगे। अभी सिर्फ उत्तरप्रदेश के कुछ जगहों पर बीएसएनएल ने अपन 4जी लॉन्च किया है।
BSNL 5G Network
जियो और एयरटेल जैसी ही लॉन्च होंगी जैसे कि जियो एयरटेल ने यहां पर अपनी 5G सर्विस को चुनिंदा शहरों में लॉन्च किया था जिन भी एरिया में उनके ज्यादा यूजर्स होंगे वहीं पर बीएसएनल 4जी नेटवर्क को लॉन्च किया जाएगा। फिर बीएसएनल इसी तरीके से धीरे धीरे सभी शहरों में यहां पर अपना बीएसएनल 4जी लॉन्च कर देगा।
BSNL का 5G नेटवर्क 2025 तक पूरे भारत में लॉन्च हो जाएगा। अभी धीर धीरे सभी शहरो में BSNL का 4G को लॉन्च किया जा रहा है।