MP Varg 2 Result News 2025: रिजल्ट को लेकर कोर्ट का आदेश जारी, देखे पूरी खबर
मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ग 2 (MPTET Varg 2) को लेकर काफी सारे स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इसका रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुआ है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है। हुआ ये है कि कुछ अभ्यर्थियों ने कोर्ट में याचिका डाली है। उनका कहना है कि यदि कोई छात्र आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC आदि) से है और उसने अच्छे नंबर लाकर जनरल (सामान्य) कैटेगरी के कटऑफ से भी ज्यादा स्कोर किया है, तो उसे केवल अपनी आरक्षित कैटेगरी तक सीमित क्यों रखा जाए?
उसे जनरल में भी मौका मिलना चाहिए। जबकि सरकारी नियम के अनुसार, ऐसे स्टूडेंट को सिर्फ उसी आरक्षित कैटेगरी की सीट दी जाती है, जिससे वह आता है—even अगर उसके मार्क्स जनरल से ज्यादा हों। इस पर कोर्ट में केस चल रहा है, जिसका निपटारा 4 अगस्त 2025 को होना है। अगर कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली, तो रिजल्ट की मेरिट लिस्ट में बदलाव संभव है। इससे सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को थोड़ी टेंशन हो सकती है, क्योंकि प्रतियोगिता बढ़ेगी।
एमपी वर्ग 2 रिजल्ट 2025 कोर्ट केस क्या है? जाने
लेकिन अगर कोर्ट याचिका को खारिज करता है, तो जैसा अभी नियम है, वैसा ही रहेगा। अब रिजल्ट कोर्ट के फैसले पर टिका है। जैसे ही कोर्ट का निर्णय आएगा, 2-3 दिनों के अंदर रिजल्ट आ सकता है। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और जॉइनिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।एमपी वर्ग 2 रिजल्ट 2025 कोर्ट केस क्या है, फैसला कब आएगा और आगे क्या होगा जानेंगे आसान भाषा में।
मध्य प्रदेश में जो भी छात्र-छात्राएं सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए MP शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 (Varg 2 TET) बहुत जरूरी परीक्षा है। इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2025 में किया गया था और अब सबको इसका रिजल्ट आने का इंतजार है। लेकिन बात ये है कि इस बार रिजल्ट समय पर नहीं आ पा रहा है। इसका बड़ा कारण है – एक कोर्ट केस, जो हाई कोर्ट में चल रहा है।MP Varg 2 Result News 2025
परीक्षा कब हुई और रिजल्ट में देरी क्यों हो रही है? जाने
इस मामले को अच्छे से समझने के लिए चलिए पूरे मुद्दे को आसान भाषा में विस्तार से समझते हैं। परीक्षा कब हुई और रिजल्ट में देरी क्यों हो रही है? MP कर्मचारी चयन मंडल (ESB या MPESB) ने वर्ग 2 की परीक्षा 20 अप्रैल से 29 अप्रैल 2025 के बीच करवाई थी। सबको उम्मीद थी कि मई या जून में इसका रिजल्ट आ जाएगा।MP Varg 2 Result News 2025
लेकिन अगस्त आ गया है और अब तक रिजल्ट नहीं आया।इस देरी की सबसे बड़ी वजह है –एक याचिका, जो छात्रों ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में डाली है। जब तक इस याचिका पर कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता, तब तक चयन सूची (मेरिट लिस्ट) और अंतिम रिजल्ट नहीं जारी किया जा सकता।
कोर्ट में केस क्यों चल रहा है? जाने
सबसे जरूरी सवाल: कोर्ट में केस क्यों चल रहा है? ये मामला “डबल बेनिफिट” यानी दोहरी सुविधा से जुड़ा है।
मान लीजिए कोई छात्र OBC, SC या ST वर्ग से है। वो इस कैटेगरी से टीईटी (TET)भी पास करता है और फिर चयन परीक्षा (जिससे सरकारी नौकरी लगेगी) भी पास करता है।अब ऐसे में अगर उसके मार्क्स जनरल (सामान्य वर्ग) के कटऑफ से ज़्यादा हैं, तो भी सरकार के एक नियम के अनुसार, उसे सिर्फ उसकी आरक्षित कैटेगरी में ही सीट मिलती है, जनरल वालों की सीट पर नहीं। ये नियम है – 12.4 नियम, जो कहता है कि टीईटी पास करने वाली श्रेणी में ही नौकरी की सीट दी जाएगी।
अब छात्रों का क्या कहना है, जाने
अब छात्रों का कहना है – “हमने इतना अच्छा पेपर किया, अगर हमारे नंबर जनरल कैटेगरी वालों से भी ज़्यादा हैं, तो हमें जनरल में क्यों नहीं लिया जाए? इससे आरक्षित कैटेगरी की एक और सीट भी फालतू जा रही है।”उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि अगर आरक्षित वर्ग का कोई छात्र जनरल में मेरिट बनाता है, तो उसे वहां से भी चुना जाना चाहिए।MP Varg 2 Result News 2025
कोर्ट में केस की जानकारी यह याचिका दिनेश गर्ग व अन्य द्वारा दायर की गई है। केस का नंबर है –19644/2025, और इसकी सुनवाई 4 अगस्त 2025 को भोपाल हाई कोर्ट में होनी है। MP Varg 2 Result News 2025 केस एक सिंगल बेंच जज श्री विवेक जैन के पास है।
कोर्ट का फैसला क्या होगा, जाने
कोर्ट का फैसला बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। दो संभावनाएं हैं:
- अगर कोर्ट याचिकाकर्ताओं की बात मान लेता है यानी कोर्ट नियम 12.4 को बदल देता है या उसमें राहत देता है, तो आरक्षित वर्ग के ज्यादा नंबर लाने वाले छात्रों को जनरल कैटेगरी में भी मौका मिलेगा।इससे दो फायदे होंगे आरक्षित वर्ग की सीटें भी सही तरीके से भरेंगी। जनरल सीटों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा, चाहे वे किसी भी वर्ग के हों। लेकिन इस स्थिति में कुछ जनरल वर्ग के छात्रों को नुकसान हो सकता है, क्योंकि प्रतियोगिता और ज्य़ादा बढ़ जाएगी।
- अगर कोर्ट याचिका खारिज कर देता है इसका मतलब होगा कि नियम 12.4 जैसे है, वैसे ही बना रहेगा – और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सिर्फ उनकी श्रेणी में ही जगह मिलेगी, भले ही उनके नंबर ज्यादा क्यों न हों।MP Varg 2 Result News 2025
कोर्ट 4 अगस्त को अपना फैसला देगा
इसलिए अब सबकी नजरें कोर्ट के फैसले पर हैं। रिजल्ट कब तक आ सकता है? जैसे ही कोर्ट 4 अगस्त को अपना फैसला देता है, उसके 2-3 दिन के अंदर रिजल्ट जारी होने की संभावना है। क्योंकि रिजल्ट तैयार है, लेकिन कोर्ट का आदेश आने का इंतजार किया जा रहा है।
फैसला आने के बाद नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ होगी।MP Varg 2 Result News 2025
रिजल्ट आने के बाद जो भी छात्र पास होंगे, उनके लिए जल्दी ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। पास होने वाले छात्रों को जल्द ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा, इसलिए जरूरी कागजात जैसे मार्कशीट, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आदि अभी से ठीक करके रख लें।
WhatsApp group | Click here |
Telegram group | Click here |
Official Website | Click Here |