Breaking News Covid 90 JN1 : दोस्तों भारत में कोरोना एक बार फिर से आ चुका है पिछले 24 घंटों में 5 लोगों की मौत हुई। 335 नए मामले आए केरल में जो हाल ही में एक दो दिन पहले कोरोना का नया वेरिएंट आया था उसके चलते भारत से लेकर सिंगापुर तक फिर से कोरोना का माहौल डरावना बन गया JN.1 इस नए वेरिएंट का नाम है दोस्तों हमेशा जब भी कोरोना की नई लहर आती तो दिसंबर में यात्री सर्दी के मौसम में और इसीलिए हमारे देश के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा और हेल्थ विशेषज्ञों के द्वारा भी फिर से लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है।Breaking News Covid 90 JN1
24 घंटों में 350 मामले सामने आए
कोरोना के इस नए वेरिएंट से दुनिया भर में फिर से दहशत का माहौल बन गया हमारे देश भारत में केरल में भी इसके मरीज मिल चुके हैं क्या फिर से कोरोना की नई लहर आएगी आखिर क्या कहना एक्सपर्ट का पाँच बड़े अपडेट इस वक्त के कोरोना से जुड़ी ताजा खबरें में आपको बताजा रहा आज कोरोना पर लेटेस्ट अपडेट आया दोस्तों उसमें उत्तर प्रदेश समेत हमारे देश में पाँच लोगों की मौत हुई कोरोना के चलते हैं और पिछले चौबिस घंटों के दौरान लगभग 350 नए मामले भी दर्ज हुई है। Breaking News Covid 90 JN1
कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1700 एक पहुंच गई है
यह हैरानी की बात है कि जब देश में कोरोना का माहौल बढ़ रहा है उस बीच इतने मामले आना यह कोई छोटी मोटी चीज नहीं है अभी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से अपडेट जारी किया गया कि पिछले चौबिस घंटों में जे तीन सौ पैंतीस नए मामले आए उसके बाद हमारे देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1700 एक पहुंच गई है और दोस्त भारत में उत्तर प्रदेश, केरल माहौल के बीच WHO की तरफ से एक नई एडवाइजरी जारी की गई। Breaking News Covid 90 JN1
WHO ने कोविड प्रोटोकॉल करने की सलाह दी
कोरोना को लेकर दुनिया भर के भारत समेत कई देशों को सावधान और अलर्ट रहने की चेतावनी दी है. WHO ने एडवाइजरी जारी करते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। सलाह दी है संगठन ने सभी प्रभावित देशों को कड़ी निगरानी और टेस्टिंग जारी रखने के लिए कहा है और हमारे भारत में भी देखे कोरोना रिटर्न्स के इस नए वेरिएंट के बाद है।
इस राज्य ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को मास्क पहने ने तक की भी सलाह दी है यह सलाह कर्नाटक राज्य द्वारा जारी की गई है केरल में बढ़ रहे कोरोना केस की रफ्तार को देखते हुए क्योंकि दोस्तों केरल ही पहला ऐसा राज्य था आपको पता होगा जब शुरुआत में कोरोना का मामला आया था। Breaking News Covid 90 JN1
सबसे पहला मामला केरल में आया
तब सबसे पहला मामला केरल में आया था और अभी केरल में यह JN.1 का नया वैरिएंट पाया जाना वाकई में बड़ी चिंता की बात है और इसीलिए केरल के आसपास के जो पड़ोसी राज्य सरकारों ने वापस लोगों को मास्क पहनने तक की सलाह दी है वैसे ही जो केरल में नए मामले सामने आए न अनबन के यह जो कोरोना का सबेरे तो चीन का ही पहले इसके पांच मामले सामने आए थे अब तोता साठ से ज्यादा मामले हो चुके हैं की कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री का कहना कि अभी तक किसी तरह के प्रतिबंध की तैयारी नहीं है लेकिन फिर भी लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है।Breaking News Covid 90 JN1
JN.1 को पिरोना भी कहा जाता है
दोस्तों ये जो कोविड का JN.1 ये क्या है लेकिन यह कोरोना की तरह का JN.1 का ही एक वंशज हैं जिसे पिरोना भी कहा जाता है अभी दो तीन महीने पर सितंबर में एक सबसे पहले अमेरिका में मिला था, आठ दिसंबर को इसी महीने भारत के केरल में पहला केस मिला, पंद्रह दिसंबर को चीन के अंदर इस वेरिएंट के साथ नए मामले सामने आए थे, इस JN.1 के लक्षण क्या हैं
- बुखार आना
- सिर दर्द
- खांसी
- नाक बहना
- गले में खराश वह लक्षण जो सामान्य कोरोना के लक्षणों देना ज्यादातर सभी वेरिएंट के सिम्टम्स वही होते हैं
Breaking News Covid 90 JN1
तो कहने का मतलब आप अपनी इम्यूनिटी का ध्यान रखें बच्चे बच्चों का भी ध्यान रखें और सदी में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले फैलते वापस जब भी नहीं लहराती तो सर्दी नहीं आती इसलिए अभी दिसंबर जनवरी में ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है हालांकि भारत में स्थितियां काफी बेहतर है वैक्सीनेशन भी काफी लोगों का हो चुका लगभग नब्बे प्रतिशत आबादी कोरोना से वैक्सिनेशन करवा चुकी है। तो आज के लिए इतना ही मिलते है अब अगले पेज में। Breaking News Covid 90 JN1
WhatsApp group | Click here |
Telegram group | Click here |
Official Website | Click Here |