Election News Live Update : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए पेज पर आज हम आपको चुनावी दौर का लाइव अपडेट बताएंगे कि किन किन राज्यो में कौन-कौन सी सरकार आ रही है। इसी प्रकार की लाइव अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर लीजिए।
मध्य प्रदेश में किसकी सरकार आने वाली है देखे
BJP | 162/230 |
CONGRESS | 65/230 |
OTHER | 3/230 |
राजस्थान में किसकी सरकार आने वाली है देखे
BJP | 114/199 |
CONGRESS | 70/199 |
OTHER | 15/199 |
छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार आने वाली है देखे
BJP | 52/90 |
CONGRESS | 36/90 |
OTHER | 2/90 |
तेलंगाना में किसकी सरकार आने वाली है देखे
BJP | 9/119 |
CONGRESS | 63/119 |
BRS | 42/119 |
AIMIM | 4/119 |
OTHER | 1/119 |
कैसे होती है वोट के गिनती जाने
आज हम बात करेगे की इलेक्शन प्रोसेस काम कैसे करता है और किस तरह से वोटों की गिनती रुझान की प्रक्रिया को न्यूज चैनलों पर दिखाया जाता है आज के इस पेज में हम इसी चुनावी सवाल को आसान भाषा में आपके समझाएंगे कि कैसे होता है यह पूरा प्रोसेस सबसे पहले वोटिंग प्रोसेस शुरू कहते हैं। Election News Live Update
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन
तो अभी हमारे देश में दो तरह से वोटिंग करवाई जाती है जिसमें पहला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम से और दूसरा पोस्टल बैलेट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम यानी ईवीएम का गेंदबाज सिंपल है क्योंकि इसमें वोटर वोट करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाल दें लेकिन यहां गौर करने वाली बात है।
कि ईवीएम के बगल में ही एक वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट बॉक्स रखा होता है जो कि क्या आज के शीशे से पूरी तरह का होता है शीशा ट्रांसपेरेंट होता है जब भी वोटर ईवीएम मशीन में अपने पसंदीदा कैंडिडेट के सामने वाले बटन दबाता है तो वीवीपैट मशीन से एक पर्ची निकलती है जो सिर्फ सात सेकेंड सकी दिखाई देती है इस वर्ष उम्मीदवार का नाम और पार्टी या चुना में छपा होता है जिसे वोटर वोट दिया होगा। Election News Live Update
इसके बाद बॉक्स में गिर जाती है देश में ईवीएम से पहले पेपर बैलेट की मदद से वोट डाले जा रहे हैं जिसके बारे में आपने देखा और सुना होगा लेकिन अगर ईवीएम की बात करें तो चुनाव आयोग ने पहली बार उनमें सौ सतहत्तर में ईवीएम से चुनाव कराने के बारे में सोचा था इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी ईसी को डिजाइन ईवीएम मशीन को तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी। Election News Live Update
Election News Live Update
जिसके बाद साल 1919 पहली बार ईवीएम का एक मॉडल तैयार किया गया और चुनाव आयोग ने छः अगस्त उन्नीस सौ अस्सी को राजनीतिक दलों के सामने उसकी प्रजेंटेशन की राजनीतिक दलों को जब यह मशीन पसंद आ गई तो इसके बाद ईवीएम को बनाने का यह सीआईएल और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लें यानी बीईएल को दिया गया इसके बाद सबसे पहले मई उन्नीस सौ बयासी में केरल में आम चुनाव के दौरान ईवीएम का इस्तेमाल किया गया।
WhatsApp group | Click here |
Telegram group | Click here |
Official Website | Click Here |