Government ITI College Gwalior Birla Nagar (Industrial Training Institute) 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Government ITI College Gwalior : आज हम आपको Government I.T.I College Gwalior Birla Nagar के बारे में बताएंगे। और कौन कौन सी ट्रेड होती हैं ? यह सब जानकारी आज हम बताएंगे। ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर कुछ ज्वाइन कर लीजिए।

Government ITI College Gwalior Birla Nagar

इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको www.dsp.mp.gov.in इस लिंक पर क्लिक करना होगा। दी हुई जानकारी के अनुसार अपना फार्म भरें। Government ITI College Gwalior

Government i.t.i College Gwalior
Government ITI College Gwalior

Government ITI College Gwalior Admission कैसे होता है?

  • आईटीआई में प्रवेश हेतु विभाग के पोर्टल www.dsd.mp.gov.in पर प्रवेश से संबंधित जानकारी प्राप्त करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के पूर्व पोर्टल पर उपलब्ध Tutorial को अवश्य देख लेवें तथा निम्न जानकारियों को भीअवश्य पढ़ लेवें।
  • अभ्यर्थी को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा रजिस्ट्रेशन का फार्म शासकीय/ प्रायवेट आईटीआई के लिए सामान होगा।
  • अभ्यर्थी को ऑनलाईन काउंसलिंग हेतु पोर्टल शुल्क रूपये 65/- देना होगा, जिसमें से रूपये 15/- पंजीयन के समय तथा रुपये 50/- च्वाईस (विकल्प) लॉक (LOCK) करते समय देने होंगे।
  • अभ्यर्थी यदि पंजीयन त्रुटि सुधार अथवा प्राथमिकताओं के चयन में त्रुटि सुधार करना चाहता है, तो पोर्टल शुल्क राशि रू. 08.50/- देना होगा।
  • इसी प्रकार यदि आवेदक नवीन च्वाईस फिलिंग करना चाहेंगे, तो उन्हें च्वाईस के विकल्प देने केलिए पुनः राशि रू. 50/- देना होंगे।
  • पोर्टल पर समस्त ट्रेड में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण आवेदक आवेदन कर सकेंगे। परन्तु 05 ट्रेड जैसे वुड वर्क टेक्निशियन (कारपेंटर), ड्रेसमैकिंग, मेसन, स्विंग टेक्नोलॉजी, पेंटर जनरल व्यवसाय में 08वीं कक्षा उत्तीर्ण अंकों के आधार पर प्रवेश की कार्यवाही नियमानुसार की जावेगी।
  • प्रवेश पश्चात प्रशिक्षण की अवधि में प्रतिदिन पांच घण्टे प्रायोगिक एवं ढाई घंटे सैद्धांतिक कक्षाएं लगती हैं।
  • शैक्षणिक स्कूल/ कालेजों की तरह इसमें ग्रीष्मकालीन अवकाश अथवा कोई लंबी अवधि के अवकाश नहीं।
  • प्रशिक्षण शुल्क रु. 4850/- एवं परीक्षा फीस रु.500/- नियमित प्रशिक्षणार्थी के लिए प्रति वर्ष है। इसके अतिरिक्त कॉशनमनी रु.250/- (Onetime) देय है।
  • अभ्यर्थी को शासकीय आईटीआई में प्रवेश लेने हेतु अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र, आवश्यक प्रशिक्षण शुल्क तथा वेबसाईट से प्राप्त आवंटन पत्र का प्रिन्ट आउट संपूर्ण दस्तावेज की छायाप्रति के दो सेट एवं दो फोटोग्राफ लेकर संबंधित आईटीआई में स्वयं उपस्थित होना पड़ेगा।
  • आवश्यक दस्तावेज जैसे 08वीं/ 10वीं उत्तीर्ण मार्कशीट / प्रमाण पत्र, म.प्र. का मूल निवासी/स्थानीय/ वास्तविक निवासी प्रमाण-पत्र, स्थाई जाति प्रमाण-पत्र सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी (आरक्षित प्रवर्ग के अभ्यर्थी के लिये)-केवल डीजीटल सर्टिफिकेट मान्य होंगे, अन्य पिछड़ा वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को वर्तमान वित्तीय वर्ष का आय प्रमाण-पत्र, विकलांग अभ्यर्थियों के लिए अधिकृत प्राधिकारी द्वारा जारी जिला चिकित्सा मंडल द्वारा विकलांगता प्रमाण-पत्र, अन्य संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  • शासकीय / निजी आईटीआई की सूची पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • आई.एम.सी. (IMC) के अंतर्गत प्रवेश हेतु शासकीय आईटीआई की सूची पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • डी.एस.टी. (DST) के अंतर्गत प्रवेश हेतु शासकीय आईटीआई की सूची पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • शासकीय आईटीआई में छात्रावास की सूची पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • प्रदेश की आईटीआई में उपलब्ध ट्रेडों से संबंधित जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • प्रवेश की समय सारणी पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन फार्म भरने में किसी भी समस्या हेतु पोर्टल पर दिए गए Customer Care के नंबरों पर बात करें। Government I.T.I College Gwalior Birla Nagar

Government ITI College Gwalior Trade Name क्या क्या है ?

Trade NameNCTV/SCTVCTSIMCDSTTOTAL SEAT
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (वी) (NSQF)SCTV120012
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (NSQF)NCTV960096
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) (NSQF)NCTV240024
पोशाक निर्माण (NSQF)NCTV400040
इलेक्ट्रीशियन (NSQF)NCTV800080
फैशन डिजाइन एवं प्रौद्योगिकी (NSQF)NCTV400040
फिटर (NSQF)NCTV400040
फिटर (NSQF)NCTV002020
फाउंड्रीमैन (NSQF)NCTV480048
सूचना संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रख रखाव (NSQF)NCTV195024
मशीनिस्ट (NSQF)NCTV200020
मैकेनिक (मोटर वाहन) (NSQF)NCTV240020
मैकेनिक (ट्रैक्टर) (NSQF)NCTV400040
मैकेनिक डीजल (NSQF)NCTV480048
कार्यालय सहायक सह कंप्यूटर ऑपरेटर (NSQF)NCTV480048
सिलाई प्रौद्योगिकी (NSQF)NCTV200020
आशुलिपिक एवं सचिवीय सहायक (अंग्रेजी) (NSQF)NCTV480048
आशुलिपिक एवं सचिवीय सहायक (हिन्दी) (NSQF)NCTV960096
Turner (NSQF)NCTV200020
टर्नर (NSQF)NCTV002020
वेल्डर (NSQF)NCTV400040
वेल्डर (NSQF)NCTV004040
सर्वेक्षक (NSQF)NCTV240024
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) (NSQF)NCTV195024
रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग तकनीशियन (NSQF)NCTV240024
रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग तकनीशियन (NSQF)NCTV002424
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (NSQF)NCTV480048
Government I.T.I College Gwalior Birla Nagar

महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था Government ITI College Gwalior

श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से छात्राओं को हुनरमंद बनाने के लिए महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की गई। 2012 में प्रशिक्षण संस्थान एवं छात्रावास भवन का निर्माण पूर्ण हो गया।

विभाग ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत 2014 में इस संस्थान को इंस्टीट्यूट आफ कंप्यूटर्स इंजीनियर्स, इंडिया के हवाले कर दिया ताकि कंपनी इसका बेहतर तरीके से विकास कर सके और यहां छात्राओं को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा सके। Government ITI College Gwalior Birla Nagar

Government i.t.i College Gwalior
Government ITI College Gwalior
WhatsApp groupClick here
Telegram groupClick here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment