Ladli Behena Gass Cylinder Yojana : आज के इस पेज में बात करेंगे। गैस सिलिंडर योजना के बारे में जैसा कि आप सभी जानते हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषणा की गई थी। कि सभी बहनों को ₹450 रुपये में गैस सिलिंडर दिया जाएगा। साथ ही लाडली बहनो ने गैस सिलिंडर योजना में अपना ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और ऑनलाइन आवेदन करवाने के बाद उन्होंने गैस सिलिंडर रिफिल करवाया है या गैस सिलिंडर ले लिया है और वहाँ पे उन्होंने पूरा पेमेंट किया है।
अब पता कैसे करे की लाडली बहना गैस सिलेंडर का पैसा यानी ₹450 हमारे अकाउंट में आया है या नही। तो आज हम आपको बताएंगे।
शिवराज सरकार की घोषणा
शिवराज सिंह चौहान द्वारा बताया गया था की ₹450 सौ रुपए में सिलिंडर दिया जाएगा, यानी की आपको साढ़े चार सौ रुपए ही वहाँ पे आपका लगेगा और आपने पूरा पेमेंट वहाँ पे किया है और जो बाकी के पैसे आपको मिलना है यानी की आपको साढ़े चार सौ रुपये में ही गैस सिलिंडर आपको मिलना है, जो ऊपर के जो पैसा आपके लगे हैं वो आपके बैंक खाते में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डाल दिए जायेगे।
यह रुपए आपको सब्सिडी के मध्यम से मिलेंगे। आप किस प्रकार अपनी सब्सिडी से चेक करेंगे। इसकी पूरी जानकारी आपको हम बताने वाले हैं। इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर लीजिए। Ladli Behena Gass Cylinder Yojana
लाडली बहना गैस योजना ₹450 रुपए ट्रांसफर देखे
माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बताया गया था की LPG सिलिंडर है, वो आपको साढ़े चार सौ रुपये में दिया जाएगा बाकी के पैसे आपको बैंक खाते में भेज दिए जाएंगे, जो कि बाकी जो सब्सिडीज है, बाकी के जो पैसा है वो भेज दिए गए हैं सभी बहनों को अपने बैंक अकाउंट पे अब इस सब्सिडी को आप किस प्रकार से चेक करेंगे-
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: आपकी लोकल गैस वितरक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जैसे कि Indian Oil (www.indane.co.in), Bharat Gas (www.ebharatgas.com), या Hindustan Petroleum (www.hindustanpetroleum.com).
- सब्सिडी सेक्शन पर जाएं: वेबसाइट पर व्यक्तिगत सब्सिडी सेक्शन को ढूंढें, जो आपके लिए सब्सिडी के संबंधित होता है।
- लॉगिन करें: आपका गैस ग्राहक आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। यदि आपने पहले से अकाउंट नहीं बनाया है, तो एक बना लें।
- सब्सिडी की जांच: आपके लॉगिन के बाद, सब्सिडी की स्थिति की जांच करने का विचार करें। वहां आपको आपकी सब्सिडी की विवरण मिलेगा।
Ladli Behena Gass Cylinder Yojana
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने अक्टूबर पहले के पहले सप्ताह में लाडली बहनों को रसोई गैस सिलेंडर की राशि भेज दी गई है। यह राशि उन महिलाओं के बैंक खाते दी गई है जिन्होंने सावन के महीने में रसोई गैस सिलेंडर रिफिल कराया था। Ladli Behena Gass Cylinder Yojana
मुख्यमंत्री ने 27 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व पर लाडली बहनों से वादा किया था कि हम लाडली बहनों को 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर देंगे। मुख्यमंत्री ने वादा पूरा किया इसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी लाडली बहनों जिनके पास उज्जवला कनेक्शन है उनको इस योजना का लाभ देने के फार्म भरें जा चुके हैं।Ladli Behena Gass Cylinder Yojana
जिन लाडली बहनों ने रसोई गैस योजना का फार्म भर दिया है उनको 450 रुपए से अधिक की राशि महिलाओं के बैंक खाते में सरकार द्वारा भेजी गई है। 1 सितंबर से भरे गए रसोई गैस सिलेंडर पर इस योजना का लाभ मिलेगा। Ladli Behena Gass Cylinder Yojana
अब आपको पता चल गया होगा कि 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर गैस एजेंसी पर नहीं मिलेगा। इसलिए महिलाओं से अनुरोध है कि वह गैस एजेंसी पर जाकर झगड़ा न करें। सभी महिलाओं को गैस एजेंसी पर रसोई गैस सिलेंडर की पूरी कीमत चुकानी होगी। सब्सिडी महिलाओं के बैंक खाते में बाद में भेजी जाएगी।Ladli Behena Gass Cylinder Yojana
लाडली बहना योजना और सरकारी योजना के बारे में जानकारी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर लीजिए जिससे आपको सरकारी योजना के बारे मे जानकारी मिल सके।
WhatsApp group | Click here |
Telegram group | Click here |
Official Website | Click Here |