Jio Ka 5G Unlimited Data Kab Tak Chelega: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए आर्टिकल पर, आज इस आर्टिकल में जियो के अनलिमिटेड 5जी डाटा खत्म होने के विषय में बात करने वाले हैं कि जियो का अनलिमिटेड 5जी कब तक खत्म होगा।
आजकल 5जी अनलिमिटेड डेटा का पूरा का पूरा ट्रेड चल रहा है मतलब जियो के यूजर्स हो या एयरटेल के यूजर सभी लोग आजकल अनलिमिटेड डेटा यूज कर रहे हैं लेकिन एक साइड में यहां पर डर भी लग रहा है कि ये अनलिमिटेड डेटा कब तक चलेगा। इस सवाल का जवाब में आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है।
Jio 5G Unlimited Data Plan
जब 5जी डेटा रोलआउट इंडिया के अंदर हुआ था उस टाइम पे यहां पर काफी ज्यादा पहले मेट्रो सिटीज में 5g को लॉन्च किया गया था उसके बाद धीरे धीरे यहां पर गांव तक 5जी सर्विसेस आना स्टार्ट हो गए लेकिन जब 5जी आया था तो उस टाइम पर क्राइटेरिया यह इतना कि आपके पास अगर 5जी फोन और 5जी का नेटवर्क आपके एरिया में है तो आप अपने फोन में ₹239 रुपए का रिचार्ज प्लान हो आप यहां पर अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं।Jio Ka 5G Unlimited Data Kab Tak Chelega
2022 के रिचार्ज प्लान हुए महंगे
लेकिन 2022 से लेके यहां पर 2024-2025 तक यहां पर काफी सारी चीजें बदल चुकी हैं जैसे कि यहां पर 2022 में हम अगर अपने नंबर को चालू रखना चाहते थे तो उस टाइम पर हमें सिर्फ और सिर्फ ₹49 रुपये का रिचार्ज रिचार्ज करना पड़ता था, तब यहां पर हमारा Sim कार्ड एक्टिव रहता थाJio Ka 5G Unlimited Data Kab Tak Chelega
2023 के रिचार्ज प्लान हुए महंगे
लेकिन वही चीज जैसे ही 2023 आया तो यहां पर ₹49 वाले रिचार्ज ₹155 रुपये का मिनिमम रिचार्ज हो गया कहने का मतलब यह है कि हम जो नंबर अपना चालू रखने के लिए 49 का प्लान रिचार्ज कर देते हैं वहीं नंबर चालू रखने के लिए हमें 2023 में यहां पर 155 रुपये का रिचार्ज करना पड़ता था।Jio Ka 5G Unlimited Data Kab Tak Chelega
2024 के रिचार्ज प्लान हुए महंगे
फिर 2024 आ गया जिसमें रिचार्ज प्लान्स की कीमतें इतनी ज्यादा बढ़ गई कि अभी के समय में अगर हमें अपने नंबर को एक्टिव रखना होता है तो हमें यहां पर 200 रुपये का मिनिमम रिचार्ज करना पड़ता है चाहे हम जियो का सिम कार्ड यूज करें, एयरटेल का यूज करें या फिर किसी दूसरी कंपनी का सिम कार्ड यूज करते हो।Jio Ka 5G Unlimited Data Kab Tak Chelega
5जी अनलिमिटेड डाटा प्लान हुआ महंगा
अगर आप 5जी अनलिमिटेड डेटा में भी काफी सारी चीजें यहां पर बदलाव की गई है. जियो और एयरटेल यहां पर अनलिमिटेड डेटा अपने यूजर को दे रहे हैं ऐसे में यहां पर काफी सारे वोडाफोन आइडिया के यूजर्स यहां पर एयरटेल और जियो में जा रहे हैं वोडाफोन आइडिया ने ट्राई को कंप्लेन की। ट्राई ने बोला जियो और एयरटेल से कि आप फ्री में डाटा प्रोवाइड कर रहे हों तो जियो और एयरटेल ने साफ मना कर दिया था।Jio Ka 5G Unlimited Data Kab Tak Chelega उन्होंने कहा कि हम 5g अनलिमिटेड डाटा ऑफर नहीं कर रहे हैं यूजर रिचार्ज कर रहे तभी तो यहां पर अनलिमिटेड डेटा उनको मिल रहा है।
इस साल जुलाई के आसपास यहां पर उन्होंने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दिया तो उस वजह से यहां पर आपके नंबर में मिनिमम 2GB वाला प्लान यहां पर होना चाहिए तभी जाकर आप यहां पर अनलिमिटेड डेटा यूज कर पाएंगे.
Jio Ka 5G Unlimited Data Kab Tak Chelega
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक जियो और एयरटेल की तरफ से कोई तारीख तय नहीं की गई हैं जिससे पता चल सके कि 5जी अनलिमिटेड डाटा कब तक खत्म होगा। अगर 5g अनलिमिटेड डाटा को बंद होने वाली कोई खबर आती है तो आपको जल्द ही सूचित कर दिया जाएगा।Jio Ka 5G Unlimited Data Kab Tak Chelega
Jio Ka 5G Unlimited Data Kab Khatam Hoga
जियो का 5G अनलिमिटेड डाटा 2025 के अंत तक खत्म हो जाएगा
Airtel Ka 5G Unlimited Data Kab Khatam Hoga
एयरटेल का 5G अनलिमिटेड डाटा 2025 के अंत में खत्म हो जाएगा
5जी अनलिमिटेड डाटा कब तक चलेगा
5G अनलिमिटेड डाटा फ़रवरी 2025 तक खत्म हो जाएगा
Vi का 5जी कब आएगा
01 जनवरी 2025 को Vi का 5g आएगा
WhatsApp group | Click here |
Telegram group | Click here |
Official Website | Click Here |