D2M Kab Tak Aayega: क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपने स्मार्टफोन में यानी के अपने मोबाइल फोन में बिना इंटरनेट टीवी स्क्रीन देख सकते हैं। तो सेंट्रल गवर्नमेंट यानी कि भारत सरकार ने एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। जो इस काम को पॉसिबल कर सकती है और इस टेक्नोलॉजी के जरिए आप लाइव टीवी वॉच कर पाएंगे अपने स्मार्टफोन में वो भी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के तो यह टेक्नोलॉजी क्या है कैसे काम करेगी में आपको इस आर्टिकल में पूरी डिटेल बताएंगे।
D2M टेक्नोलॉजी भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया जाएगा
D2M मतलब डायरेक्ट टू मोबाइल यानी कि D2M एक टेक्नोलॉजी है। यह अभी टेस्टिंग फेज में है और भारत सरकार इसको तैयार कर रही है इन्फॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री। उन्होंने हाल ही में इसे लेकर कुछ इंफॉर्मेशन जो है वो शेयर करें थी और इसमें यह बताया गया था कि भारत में अभी 19 या 21 सिटी पर ट्रायल शुरू हो चुका है।D2M Kab Tak Aayega
लास्ट ईयर का जो पायलेट प्रोजेक्ट है जिसमें D2M टेक्नोलॉजी को टेस्ट किया गया था वो तीन जगह पर टेस्ट किया गया था बैंगलुरु, कर्तव्य पाठ और नोएडा में तो यह ऐसी चीज है जो ऑफिस को पहले टेस्ट किया गया था अब इसको बढ़ाकर 90 सिटीज कर दिया गया। D2M Kab Tak Aayega
टेक्नोलॉजी का नाम | D2M |
शुरुआत | भारत सरकार |
टेक्नोलॉजी की शुरुआत | 2025 तक |
D2M फुल फॉर्म | डायरेक्ट टू मोबाइल |
D2M टेक्नोलॉजी काम कैसे करती है
D2M टेक्नोलॉजी फ्रांस मीटिंग मल्टीमीडिया कॉन्टेंट को कंज्यूमर तक पहुंचाती है बिना किसी एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के और इसमें मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन ने यह भी बताया है कि इसमें इसके अलावा आपको बहुत सारे फीचर्स भी मिलेंगे।
जैसे कि मोबाइल सेंट्रिक सीमलेस कॉन्टेंट डिलिवरी मिलेगी। एक हाइब्रिड ब्रॉडकास्ट फीचर मिलेगा। रियल टाइम और ऑन डिमांड कॉन्टेंट साफ किया जाएगा और इंटरैक्टिव सर्वश्रेष्ठ भी मिलेगी फ्री कुछ टेक्निकल टॉम है जो कि जब यह टेक्नोलॉजी लाइव होगी। तो सबसे बड़ा फीचर यही है कि बिना इंटरनेट के यूजर्स को कॉन्टेंट स्ट्रीम करने के लिए सर्विस है वो दी जाएगी। D2M Kab Tak Aayega
D2M से गवर्नमेंट आपको अलर्ट मैसेज भेज सकती हैं
इस टेक्नोलॉजी को खासतौर पर एमरजेंसी एलओसी के लिए तैयार किया गया था जोकि डिजास्टर मैनेजमेंट से जुड़ा हुआ है जैसे कि अगर एमरजेंसी में कोई भी सिचुएशन होते हुए अर्थक्वेक आता है तो उससे पहले गवर्नमेंट आपको अलर्ट मैसेज भेज देगी जो कि बिना इंटरनेट के भी आपके फोन में सेव हो जायेगा तो इन्हीं सब चीजों के लिए टेक्नोलॉजी को तैयार किया गया था।D2M Kab Tak Aayega
D2M टेक्नोलॉजी काम कैसे करती हैं
D2M एक टेक्नोलॉजी है कुछ सिमिलरली काम करती है FM रेडियो के। जिसमें एक रिसीवर होता है जो कि सिग्नल को ट्रांसमिट करता है और यह एक तरीके से जैसे आपके घर में डीटीएच लगा होता है यानी कि सेट टॉप बॉक्स आप बोलते हैं जिसमें अब ब्रॉडकास्ट कर पाते डिश एंटीना के थ्रू जो कि पॉडकास्ट सिग्नल्स कार्य के लिए आपके सैटेलाइट से ट्रांसमिट करता है।
आपके रिसीवर यानी कि आपके सेट टॉप बॉक्स पर तो उसी तरीके से वो काम करें फिर डायरेक्टली सैटेलाइट के थ्रू ये आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन प्रोवाइड करेगी और साथ ही बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आप डायरेक्ट सेटेलाइट कनेक्टिविटी के थ्रू अपना जो कॉन्टेंट है वो देख पाएंगे हालांकि D2M टेक्नोलॉजी से रिलेटेड बहुत सारी डिटेल सामने नहीं आई कुछ बेसिक डीटेल्स जाए। D2M Kab Tak Aayega
D2M Kab Tak Aayega
तो मैंने बहुत ही आसान शब्दों में आपको समझा दिया क्या टेक्नोलॉजी है लेकिन आपको क्या लगता है कि एक्चुअली में क्या यह पॉसिबल होगा कि हम बिना इंटरनेट के अपने फोन्स पर वीडियो स्ट्रीमिंग कर पाएंगे तो अपना एक ओपीनियन हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
WhatsApp group | Click here |
Telegram group | Click here |
Official Website | Click Here |