Ladli Behna Yojana 10th Kist Update अब लाडली बहनो को 10वी किस्त 10 मार्च को नही मिलेगी, जाने पूरी खबर
हमेशा की तरह एक बार फिर से लाडली बहना योजना के तहत एक बहुत बड़ा अपडेट आया है। अभी अच्छा या बुरा है या आप लोग डिसाइड करेंगे। एमपी की पात्र बहनों अब 10 तारीख को नहीं आएंगे पैसे और लेकिन यही खबर है जो इम्पोर्टेन्ट है कि 10 को अब आपके पैसे जो है वो नहीं आएंगे।
तो यह बहुत बड़ा अपडेट लाडली योजना के जो लाभार्थी है जो बहने है। 1.29 करोड़ के आसपास मध्य प्रदेश की बहनों को लाडली योजना के तहत लाभ मिल रहा पहले एक हजार रुपए मिलता था बारह सौ पचास मिल रहा है आने वाले समय में कहा जा रहा है जो पंद्रह सौ रुपये भी हो जाएगा।
लेकिन यह अचानक से क्या खबर आ की दस तारीख को पैसे नहीं मिलेंगे। तो यहां पर देखना मध्य प्रदेश के महिलाओं को दस तारीख को दसवीं किस्त के पैसे नहीं मिलेंगे। आखिर ऐसा क्यों कर रही है मोहन सरकार जानेगे इस आर्टिकल में। Ladli Behna Yojana 10th Kist Update
लाडली बहनो कुल 9वी किस्त का पैसा मिल गया है।
अभी तक लाडली बहनो को 9वी किस्त का पैसा जारी हो चुका है मध्यप्रदेश सरकार के ऊपर काफी सारा कर्ज है। जिसकी वजह से योजनाओं के जो पैसे है उसको लेकर काफी लोग जो है। अनुमान लगा रहे थे कि पता नहीं योजनाएं बंद हो जाएंगे।
9वी इंस्टॉलमेंट जो है वह बहनों के खाते में डाल दिया गया। लेकिन अब जो है 10वी इंस्टॉलमेंट जिन्हें को 10 तारीख को नहीं मिलने वाले इसका क्या कारण है वह समझेंगे इस आर्टिकल में। Ladli Behna Yojana 10th Kist Update
लाडली बहनो को ₹1500 रुपए की राशि कब मिलेगी, जाने
देखो मध्यप्रदेश की महिलाओं को पहले बारह सौ पचास की सहायता राशि जमा की जाती थी। अब ये भी कहा जा रहा है। कि यह राशि अगली किस्त में हो सकता है कि पंद्रह सौ रुपए हो जाए। लेकिन मतलब कि आपके खाते में जबकि भी पैसा आएगा हो सकता है। अगली बार जो है पंद्रह सौ रुपये की राशि आपके खाते में आए ऐसा ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। Ladli Behna Yojana 10th Kist Update
लाडली बहनो को 10वी किस्त का पैसा मिलेगा या नहीं जाने
लाडली बहना योजना की 10वी किस्त का पैसा दस तारीख को पैसा नहीं आएगा। तो देखो अब तक 1.29 करोड़ महिलाओं के खाते में 9 किस्तों का भुगतान हो चुका है। अब योजना की दसवीं जिसका पैसा 01 मार्च को ही ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
यानी कि हर महीने जवाब 10 तारीख तक वे करते हैं दस तारीख तक आप सोचते रहते की पत्नी पैसा आएगा कि नहीं आएगा वो इस बार आपको सोचने की जरूरत नहीं है। क्योंकि 01 मार्च को ही आपके खाते में पैसा डाल दिया जाएगा। Ladli Behna Yojana 10th Kist Update
01 मार्च को क्यो मिल रही है 10वी किस्त जाने
आपके खाते में एक मार्च को ही जो पैसा है वो ट्रांसफर कर दिया जाएगा और अगर हम बात करें कि ऐसा अचानक क्यों किया जा रहा है तो देखो आप लोगों को अच्छे से पता है कि मार्च माह में महाशिवरात्रि है और होली भी है। होली से पहले महाशिवरात्रि पड़ेगी ठीक है।
सरकार का यह मानना है सरकार अपनी बहनों के लिए बहुत सोचती है। सरकार का मानना है कि बहनों को खर्च के लिए पैसे चाहिए होंगे है। तो बहनों को खर्च के लिए तो पैसे चाहिए होते हैं तो इसीलिए जो किस की जो रकम है। 10 इंस्टॉलमेंट है। वो आपको दे दिया जाएगा एक मार्च को ही यानी कि अब आपको दस तारीख तक इंतजार नहीं करना है। Ladli Behna Yojana 10th Kist Update
Ladli Behna Yojana 10th Kist Update
WhatsApp group | Click here |
Telegram group | Click here |
Official Website | Click Here |