Ladli Behna Yojana 26th Kist Date: लाडली बहना योजना 26वी किस्त तारीख तय, जुलाई माह की इस तारीख को 1500 रुपए मिलेगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ladli Behna Yojana 26th Kist Date लाडली बहना योजना 26वी किस्त तारीख तय, जुलाई माह की इस तारीख को 1500 रुपए मिलेगे

लाडली बहना योजना की 26वी किस्त का इंतजार कर रही लाडली बहनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। हर माह आबे वाली मुताबिक़ किस्त के अनुसार लाडली बहना योजना की 25वी किस्त को जून माह में ट्रांसफर किया गया था, यह किस्त 16 जून 2025 को 1.32 करोड़ महिलाओं के खाते में भेजी गई थी, अब लाडली बहनों को 26वी किस्त का इंतजार है तो आपको बता दें लाडली बहना योजना की 26वी किस्त जुलाई माह में जारी होने वाली है, अगर तारीख की बात करे तो आपको इस आर्टिकल को पूरे अच्छे तरीके से पढ़ना होगा तभी आपको 26वी किस्त की तारीख के बारे में पता चल पाएगा।

लाडली बहना योजना में हर माह कई महिलाओं के नाम हटा दिए जाते है, क्योंकि वह योजना में पात्र न होने पर भी योजना का लाभ लेती है, ठीक उसी तरह इस बार 26वी किस्त जारी होने से पहले कई महिलाओं के नाम योजना से हटा दिए जाएगा फिर 26वी किस्त की राशि को ट्रांसफर किया जाएगा।

26वी किस्त में 1250 रुपए मिलेगे

Ladli Behna Yojana 26th Kist Date लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त में 1250 रूपए की राशि 1.32 करोड़ महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होने वाली है। अगर आप भी मध्यप्रदेश की लाडली बहना में से एक है तो आपको 1250 रुपए की राशि जुलाई माह में मिलने वाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लाडली बहना योजना की 25वी किस्त में भी 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी और अब 26वी किस्त के रूप में भी आपको 1250 रूपए की राशि ही ट्रांसफर की जाएगी।Ladli Behna Yojana 26th Kist Date

रक्षाबंधन शगुन के रूप में 250 रूपए देगी सरकार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऐलान कर दिया है कि मध्यप्रदेश की जितनी भी पात्र लाडली बहना है उनको रक्षाबंधन माह में शगुन के रूप में 250 रूपए की राशि दी जाएगी। तो यह सभी बहनों के लिए खुशखबरी की बात है कि आपको 250 रुपए की राशि आने वाली किस्त में जुड़ कर मिलने वाली है तो आपको बता दे कि रक्षाबंधन अगस्त माह में है तो 1250 रुपए के साथ साथ 250 रुपए भी आपको अगस्त माह में मिलने वाले है। तो आपको रक्षाबंधन शगुन में कुल 1500 रूपये की राशि ट्रांसफर होने वाली है।Ladli Behna Yojana 26th Kist Date

यह भी पढ़ें: Free Silai Machine Village List: सिर्फ इन गांवो में मिलेगी फ्री सिलाई मशीन, लिस्ट हो गई जारी

Ladli Behna Yojana 26th Kist Date

मध्यप्रदेश की सभी लाडली बहनों के मन में एक यही सवाल चल रहा है कि इस बार जुलाई माह में किस्त का पैसा कब और कौन सी तारीख को ट्रांसफर होगा, तो मध्यप्रदेश सरकार के मुताबिक लाडली बहना योजना की 26वी किस्त को 13 जुलाई से 15 जुलाई के बीच में 1250 रूपए की राशि को ट्रांसफर किया जा सकता है। ऐसे में कई महिलाओं को 26वी किस्त का पैसा नहीं मिल पाएगा, तो कौन कौन से महिलाओं को 26वी किस्त नहीं मिलेगी यह जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

यह भी पढ़ें: लाडली बहनों को दीपावली से ₹1500 मिलेगे, ऐलान हुआ जारी देखे पूरी खबर CM Ladli Behna Yojana October Kist

बहनों को 3000 प्रतिमाह कब मिलेगे

मध्य प्रदेश में जब लाडली बहना योजना को शुरू किया गया था तब एक घोषणा सरकार द्वारा कि गई थी कि लाडली बहना योजना की अंतर्गत बहनों को हर माह कुल 3000 तक की राशि ट्रांसफर की जाएगी, लेकिन अभी पात्र बहनों को 1250 माह दिया जा रहा है तो आपको बता है कि मोहन यादव ने ऐलान कर दिया है कि 1500 रुपए की किस्त हर माह दीपावली से मिलना शुरू हो जाएगी और धीरे धीरे योजना की राशि में बढ़ोतरी करके 3000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।Ladli Behna Yojana 26th Kist Date

यह भी पढ़ें: OPPO Reno 14 Pro: ओप्पो का नया फोन लॉन्च, 16GB रैम और 512 GB स्टोरेज, 6200mAH बैटरी लाइफ

Ladli Behna Yojana 26th किस्त किसको नहीं मिलेगी, जाने

  1. तो लाडली बहना योजना के अंतर्गत कुछ महिलाओं को ही 26वी किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी तो वह महिला जिनकी आयु 60 वर्ष पूरी हो गई है उनको नहीं मिलेगा किस्त का पैसा।
  2. जिन महिलाओं की समग्र आईडी नंबर डिलीट हो गया है उनको भी अब योजना से बाहर रखा जाएगा।
  3. जिन महिलाओं ने लाभ परित्याग कर दिया है उनको कभी योजना में जुड़ने का मौका नहीं दिया जाएगा।
  4. जिन महिलाओं का नाम योजना की अंतिम सूची में शामिल होगा सिर्फ इनको 26वी किस्त दी जाएगी।

26 किस्त मिली या नहीं, कैसे पता करे

  • अगर आप यह जानना चाहती है कि आपको 26वी किस्त का पैसा मिला या नहीं, तो आपको अंतिम सूची जरूर चेक कर लेना चाहिए।
  • आपके बैंक खाते में जुड़े मोबाइल नंबर में पर किस्त रिसिव वाला मैसेज आएगा, उसको चेक कर ले।
  • आवेदन क्रमांक नंबर के अनुसार लाडली योजना की ऑफशियल वेबसाइट पर किस्त रिसिव का पता कर सकते है।Ladli Behna Yojana 26th Kist Date
WhatsApp groupClick here
Telegram groupClick here
Official WebsiteClick Here

FAQs- लाडली बहना योजना 26वी किस्त से संबंधित प्रश्न

लाडली बहना योजना 26वी किस्त कब आयेगी?

26वी किस्त, 14 जुलाई से 16 जुलाई 2025 तक के बीच जारी की जाएगी।

लाडली बहना योजना 26वी किस्त में कितनी राशि ट्रांसफर होगी?

1250 रुपए की राशि आपको 26वी किस्त में ट्रांसफर होने वाली है।

1500 रूपए हर महीने कब से मिलेगे?

दिपावली माह से पात्र लाडली बहनों को हर माह 1500 रुपए की राशि दी जाएगी।

Ladli Behna Yojana 26th Kist Date?

15 जुलाई 2025 को लाडली बहना योजना की 26वी किस्त जारी होगी।

Leave a Comment