MP Patwari 2nd Counselling Date पटवारी भर्ती में खाली पदों के लिए 09 मार्च से दूसरी काउंसलिंग होगी
मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के बाद खूब प्रदर्शन आंदोलन और हंगामा हुआ। यह सब आपको याद भी होगा धांधली की जांच रिपोर्ट में यह भी यानी कर्मचारी चयन मंडल को क्लीन चिट मिलने के बाद भी खूब बवाल मचा और उम्मीदवारों ने घोटाले की सीबीआई जांच सहित जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करकी मांग की।
इन तमाम घटनाक्रमों के बाद खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कमान संभाली और पहले चरण में पटवारी सहित बातें पदों पर चयनित उम्मीदवारों को बीते 05 मार्च को नियुक्ति दे डाली। MP Patwari 2nd Counselling Date
MP पटवारी भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री ने क्या कहा, जाने
पटवारी भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। उनकी हर हालत में नियुक्ति होकर रहेगी जांच के नाम पर नियुक्ति नहीं रोक सकते। मोहन यादव ने कहा कि किसी के पेट में मरोड़ उठती है तो उठे सरकार किसी भी धमकी से नहीं डरने वाले है। MP Patwari 2nd Counselling Date
09 मार्च से दूसरी काउंसिलिंग की तारीख भी घोषित, जाने
एमपी सरकार ने पटवारियों के खाली पदों के लिए दूसरी काउंसिलिंग की तारीख भी घोषित कर दी है। सभी कलेक्टर्स को आदेश जारी कर 09 मार्च को दूसरी काउंसलिंग कराने को कह दिया गया है।
मध्यप्रदेश भू अभिलेख आयुक्त से जारी ताजा आदेश की जारी किया गया है। जिस आदेश में कहा गया है कि पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 के चयनित उम्मीदवारों की पहली काउंसिलिंग 24 फरवरी को हो चुकी है।
इसमें जो पद रिक्त रह गए हैं उन्हें भरने के लिए कर्मचारी चयन मंडल यानी डीएसपी ने वेटिंग लिस्ट जारी कर दी है। इसके आधार पर 09 मार्च को दूसरी काउंसलिंग होना। MP Patwari 2nd Counselling Date
दूसरी काउंसिलिंग के लिए निर्देश भी जारी किए गए हैं, जाने
यह निर्देश भी जारी किए गए हैं कि पहली काउंसलिंग में नहीं पहुंचे या अपात्र उम्मीदवारों के कारण रिक्त पदों पर वेटिंग लिस्ट से भर्ती होगी। दूसरी काउंसलिंग के लिए रिक्त पदों की काउंसिलिंग सभी जिलों ने आयुक्त को उपलब्ध करा दी है।
जिसके आधार पर एमपी ऑनलाइन की ओर से रिक्त पदों के विरुद्ध प्रतीक्षा सूची यानी वेटिंग लिस्ट से दूसरी काउंसलिंग के लिए जिलों को मेरिट लिस्ट उपलब्ध कराई जाएगी।
सीआरआर की ओर से भी ईमेल के जरिए जिलों को मेरिट लिस्ट उपलब्ध कराई जाएगी। जिसका मिलान कर और जिलों में होल्ड पर रखे गए उम्मीदवारों का निराकरण नहीं करने वाले पद इस सूची में शामिल नहीं हैं। जिनका निराकरण करने के बाद अलग से काउंसिलिंग होगी। MP Patwari 2nd Counselling Date
उम्मीदवार ने गलत दस्तावेज के आधार पर तो नौकरी नहीं ली
लेकिन यहां शंका भी हो रही है कि कहीं किसी उम्मीदवार ने गलत दस्तावेज के आधार पर तो नौकरी नहीं ली इस वजह से काउंसलिंग के दौरान दस्तावेजों का परीक्षण पूरी सावधानी और सख्ती के साथ किया जा रहा है।
इसमें मेडिकल और संविदा सर्टिफिकेट के आधार पर जिन्हें नियुक्तियां दी गई होंगी। वह काउंसिलिंग में दस्तावेजों के परीक्षण में ही बाहर हो जाए। वहीं फर्जीवाड़ा पाए जाने पर एफआईआर तक हो सकती।
ऐसे में जिस तरह काउंसिलिंग में कम उम्मीदवार आ रहे हैं। उससे आशंका जाहिर की जा रही है। कि कहीं किसी उम्मीदवार ने गलत आधार पर तो नियुक्ति नहीं ली। एसपी ने भी लंबी वेटिंग लिस्ट और नाम सीएलआर को नहीं भेजे हैं। इससे पद खाली रहने की आशंकाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
अब यह समझ लेते हैं कि पद ज्यादा खाली हैं लेकिन वेटिंग लिस्ट में नाम कम है इसकी क्या वजह है दरअसल पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की वेटिंग लिस्ट सभी को भेजी जा चुकी है वहां से वेटिंग लिस्ट में शुमार उम्मीदवारों को फोन कॉल्स ईमेल एसएमएस जैसे माध्यम से सूचित किया जा रहा। MP Patwari 2nd Counselling Date
MP Patwari 2nd Counselling Date
WhatsApp group | Click here |
Telegram group | Click here |
Official Website | Click Here |