MP Patwari Bharti Counseling Update 2024 अब नही होगी पटवारी भर्ती की काउंसलिंग, खाली रह गए हजारों पद
पटवारी भर्ती इस भर्ती परीक्षा को काफी लंबे समय तक याद रखा जाएगा और आप फिलहाल के लिए तो यह भर्ती परीक्षा सरकार की तरफ से पूरी हो चुकी है और इस भर्ती परीक्षा में लगभग दो हजार पद खाली रह गए हैं। MP Patwari Bharti Counseling Update 2024
MP Patwari Bharti Counseling 2024
पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए चली दो राउंड की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है और अब इस भर्ती की कोई काउंसलिंग नहीं होगी यानी जो पद खाली रह गए हैं। उन्हें अगली परीक्षा में भरा जाएगा अब यह अगली परीक्षा कब होगी बस इंतजार कीजिए।
परीक्षा के नोटिफिकेशन में ही साफ कर दिया गया था कि दो बार ही काउंसलिंग होगी। यह भी साफ कर दिया कि खाली रह गए पदों पर आरोप लगाना की वेटिंग लिस्ट छोटी भेजी गई थी यह सरासर गलत है वेटिंग लिस्ट नियमों के मुताबिक ही बनाई गई थी और भेजी गई थी।
लेकिन दूसरी तरफ कई अभ्यर्थी यह आरोप लगा रहे हैं कि कई जिलों जैसे कि बैतूल खरगौन में यह हुआ कि पहली काउंसलिंग में जिन लोगों के नाम थे। दूसरी काउंसलिंग में भी उन्हें ही शामिल कर लिया गया और जब वो लोग पहली काउंसलिंग में ही नहीं पहुंचे।
तो दूसरी काउंसलिंग में कैसे पहुंचते जबकि रूल बुक के मुताबिक पहली काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए उम्मीदवारों की जगह दूसरे उम्मीदवारों को मेरिट के हिसाब से बुलाना चाहिए था। ऐसा करते तो कोई पद खाली ही नहीं रहता। MP Patwari Bharti Counseling Update 2024
MP Patwari Bharti Counseling Update 2024
WhatsApp group | Click here |
Telegram group | Click here |
Official Website | Click Here |