MP Patwari New Rule 2024 : दोस्तों मोहन यादव जी जबसे मुख्यमंत्री बने लगातार एक से एक कड़े प्रहार कर रहे हों सबसे बड़ा प्रहार जो भी देखने में आया है पुराने पटवारियों के लिए आया है। जी हां बिल्कुल पटवारी लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। और नए पटवारियों के लिए नियुक्ति के लिए हमारी टीम अभी भोपाल जब गई थी तो वहां पर कोर्ट केस या फिर कोर्ट के नहीं हो सकते उसको जांच कमेटी का हवाला देते हुए कुछ दिनों तक रुकने की बात कही गई है।
कहने का मतलब यह है कि कुछ महीने बाद यानी जनवरी से फरवरी के बीच में पटवारियों की जांच रिपोर्ट है वो पेश हो जाएगी और उसके अनुसार जिन अभ्यार्थियों का लगता है कि भाई ज्वाइनिंग सही तरीके से उन्होंने एकदम पास किया उनकी ज्वाइनिंग भी हो की और जांच कमेटी जो भी फैसला करेगी उसका जो नए होगा उसमें अगर कुछ बच्चे या कोई गलत एक्टिविटी पाई जाती है तो एक्टिविटी पर का एक्शन भी होगा। MP Patwari New Rule 2024
इस बार सीएम मोहन यादव एक्शन में
सीएम मोहन यादव एक्शन में इसलिए बोल रहा हु क्योंकि मोहन यादव जबसे सीएम बने हुए हैं आपको पता होगा कि से ही उन्होंने हर जगह पर या गलियों में सफाई नहीं होती है गंदगी पैदा होती दोनों साफ सफाई करने के लिए लीगल इल्लीगल दुकान को बंद करवा दिया दूसरा बड़ा फैसला लिया है कि यहां पर जो भी पुरानी योजनाएं हैं उनको हम उस उसी जोश खरोश से एक्टिवेट या क्रियान्वित करते रहेंगे तीसरी बड़ी बात उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर पहले ही बात की थी कि चूंकि यह शिक्षा मंत्री रहे शिक्षा मंत्री रहे पहले दोनों को मालूम है कि बेरोजगारों के लिए कुछ न कुछ तो करना पड़ेगा। MP Patwari New Rule 2024
MP Patwari New Rule 2024
एमपी पटवारी के लिए नए नियम व आदेश जारी देखे-
- पटवारी को अपनी नियुक्ति वाले गांव में ही ने निवास करना होगा। यदि किसी ग्रामीण ने शिकायत की तो शहर में काम करते हुए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
- एमपी के जो पटवारी है वह शिविर लगाकर नागरिकों की समस्या हल करेगे।
- यह पटवारी जो है गलत तरह से पैसे लेते हैं अब ग्रंथालय मतदान में नामांतरण करना होगा।
- अब पटवारी अपने शाला में ग्राम पंचायत में रात्रि विश्राम करें।
- लंब अभियान संचालित कर समस्याओं का निराकरण करें जहां आवश्यक हो पुलिस बल का सहयोग लेकर नागरिकों के राजस्व की दिक्कतें हल करें।
- पटवारी पहले तो रजिस्ट्री पर, रजिस्ट्री करने से पहले एक फॉर्म भरा जाता है, गांव की जमीन की बात करें तो रजिस्ट्री करने से पहले ही पैसा ले लेते थे। ऐसे जो पटवारी इन पर कार्रवाई होगी।
स्पष्ट आदेश है रात्रि विश्राम करें भैया रात्रि विश्राम करें राजस्व कर्मचारियों की जवाबदेही तय करें विभागीय स्तर पर दिखाई देने वाली कमियों को दूर करें नागरिक परेशान न हों लापरवाही सख्त कार्रवाई करें क्या होता नगर वाले पटवारी कई शहरों में आराम कर रहे हैं। इसे लंब अभियान संचालित कर समस्याओं का निराकरण करें जहां आवश्यक हो पुलिस बल का सहयोग लेकर नागरिकों के राजस्व की दिक्कतें हल करें स्पष्ट आदेश है। MP Patwari New Rule 2024
MP Patwari Bharti Joining Date 2024
MP Patwari Bharti Joining Date 2024 : 2013 में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती हुई थी उसमें तकरीबन तकरीबन 12-13 जो फर्जीवाड़े में पकड़े गए लोग है ना उनको सजा हो चुकी है। अब बारी है पटवारी फर्जीवाड़े और बहुत जल्द नियुक्ति मिलेगी मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव साफ कह दिया है कि अब जो भी है व्यापम हो चाहे आपका कोई भी संस्था हो अगर कोई गलत काम करेगा तो उसके ऊपर उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी तो बहुत जल्दी पटवारी की जो ज्वाइनिंग है वो आपको मिल सकती है। आपको जनवरी 2024 तक वेट करना है। MP Patwari New Rule 2024
ध्यान दे : इसी प्रकार की सरकारी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर लीजिए। MP Patwari New Rule 2024
WhatsApp group | Click here |
Telegram group | Click here |
Official Website | Click Here |