UPI New ATM Feature Launched : दोस्तों यूपीआई पेमेंट सिस्टम आज की डेट में इतना पॉपुलर हो चुका है इसलिए हम हर जगह पर पेमेंट कर पाते हैं चाहे कोई 10 रुपए का पेमेंट कर रहे हो या फिर हमारा लाखों का पेमेंट हो सबसे आसान तरीका है आज की डेट में पेमेंट करने का जहां पर अगर आप एनईएफटी आरटीजीएस के थ्रू पेमेंट करते थे तो आपको काफी वेट करना पड़ता था। उसके बाद में पेमेंट सेटल होता था।
जो कि यूपीआई ने आकर के सब कुछ छीन कर दिया इसलिए आप वन ठीक से किसी को पेमेंट कर पाते हो रियल टाइम पर पेमेंट लोगों के अकाउंट में आ जाता है अब यूपीआई का एक नया अपडेट आ चुका है जो कि इस पेज में आपको बताने वाला हूँ। इसीलिए इस पेज को पूरा पढ़े।
NFS का नया नियम देखे
NFS के नए नियम के तहत एटीएम मशीन से पैसे बिना एटीएम कार्ड के निकाल सकते है। या कोई भी फिजिकल कार्ड लगाने की जरूरत नहीं होगी। जिससे कि आपका जो एटीएम कार्ड क्लोन या फ्रॉड होने से बच जायेगा। जो स्कैम आजकल हो रहे है उनसे भी आप बच सकते है। जिस तरीके से आप यूपीआई पेमेंट करते हो उसी तरीके से आप यहां पर भी स्कैन करके के अपना जो कैश हो निकाल सकते हो। UPI New ATM Feature Launched
अब कैश विड्रॉल के अलावा भी कई सारी सर्विसेस हैं यहां पर मिलती हैं। हर अकाउंट होल्डर के पास में अपना डेबिट कार्ड होता है और डेबिट कार्ड के आपको हर साल ₹400 से ₹500 रुपए चार्ज के देने पड़ते हैं जबकि अगर आप यूपीआई के थ्रू यह जो एटीएम से कैश विड्रॉल कर पाओगे तो सबसे आसान पेमेंट सिस्टम होने वाला है आपको कोई भी चार्ज नहीं लगेंगे। UPI New ATM Feature Launched
UPI एक्टिवेट होना जरूरी
अगर आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको आपके पास UPI एक्टिवेट होना अनिवार्य है। अगर आपका UPI एक्टिवेट नही है तो आप इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते है। UPI New ATM Feature Launched
क्यूआर कोड वाला सिस्टम
क्यूआर कोड वाला जो सिस्टम है इस सिस्टम के अनुसार यहां पर फिजिकल कार्ड आपको लगाने की जरूरत पड़ती है है वह काफी सेफ है जिसमें कि आपको अपना यहां कार्ड लगाने की जरूरत नहीं है इसी के साथ में आपको कोई भी फिजिकल पिन एंटर करने की जरूरत नहीं है आपने पिछले कुछ सालों में सुना होगा कि कई सारे एटीएम में जो स्कैमर्स होते हैं वहां पर वह अपनी मशीन लगा देते हैं जिसमें की जैसे आप कार्ड वहां पर डालते हो तो आपका जो कार्ड नंबर और पिन कॉपी हो जाता है। UPI New ATM Feature Launched
कोई एक UPI ऐप होना चाहिए
अब यहां पर यूपीआई पेमेंट डिप्लॉयमेंट होने के बाद में आपको ना ही अपना कार्ड लगाना है न ही आपको पिन एंटर करना होगा एटीएम में तो आप समझ सकते हैं कि कितना सिक्योर यह सिस्टम होने वाला है तो यहां पर अगर आप यूपीआई एटीएम का यूज करना चाहते हो तो आपके मोबाइल फोन में कोई न कोई यूपीआई ऐप होना चाहिए जैसे कि Google Pay, Phone Pay, Paytm जैसे ऐप होना अनिवार्य है।
यूपीआई कैश विड्रॉल ऑप्शन
आप जब भी एटीएम के अंदर जाओगे तो इसी यूपीआई कैश विड्रॉल तो सिंपल वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। जिसमें कि आप सभी से पूछा जाएगा कि आप कितना कैश प्राप्त करना जितना चाहते हो तो जितना भी अमाउंट की आपको जरूरत है। तो यहां पर आप वह अमाउंट डाले। फिर एक सेकंड के बाद में आप सभी के सामने एक क्यूआर कोड जनरेट होकर के आ जाता है यह जो क्यूआर आएगा इसको आप को स्कैन करना होगा। UPI New ATM Feature Launched
जिस तरीके से आप किसी भी शॉप पर किसी को पेमेंट करते हैं उसी तरीके से ये जो क्यूआर कोड आपको होता है इस कोड को को जब भी आप स्कैन करोगे तो स्कैन करते ही आप सभी के सामने वेटिंग का इंटरफेस आएगा और यूपीआई पेमेंट जैसे ही सक्सेस हो जायेगा तो यहां पर आप सभी के सामने कंफर्मेशन जायेगा और आप यहां पर देखोगे कि हमारा जो विड्रॉल है इस तरीके से सक्सेसफुली हो चुका है। फिर आप अपना कैश एटीएम मशीन से प्राप्त कर सकते है। UPI New ATM Feature Launched
UPI New ATM Feature Launched
ध्यान दे : बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने का सिस्टम कुछ-कुछ शहरों में लागू किया गया।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर लीजिए। जिससे आपको सरकारी योजना के बारे में जानकारी मिल सके।
WhatsApp group | Click here |
Telegram group | Click here |
Official Website | Click Here |