Vi 5G Data Kaise Active Kare 2024 अब मिलेगा Vi सिम में अनलिमिटेड डाटा जाने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vi 5G Data kaise Active Kare 2024 : तो दोस्तों आपको जैसा कि पता Vi ने लॉन्च कर दिया है यह 5G नेटवर्क और अगर आपको पता होगा की 5G नेटवर्क जियो और एयरटेल ने पहले ही लॉन्च कर दिया था जियो का सिम में और एयरटेल किसी में 5G जी नेटवर्क तो आप फ्री अनलिमिटेड डाटा का आनंद उठा सकते हैं। और Vi सिम में इंटरनेट अभी 5G मिल रहा है इसे कैसे एक्टिवेट करना है।

Vi 5G Data Kaise Active Kare

Vi 5G डाटा एक्टिव आप निम्न लिखित तरीको से कर सकते है-

  • Vi 5G Data एक्टिव करने के लिए आपका हैंडसेट 5G होना अनिवार्य है।
  • Vi सिम कार्ड में कोई एक एक्टिव प्लान होना चाहिए है।
  • आपको अपने फोन Vi App को इंस्टाल करना होगा।
  • Vi App में लॉगिन करे और 5G Unlimited Data Active वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर आप Vi का 5G Unlimited यूज कर सकते है। वो भी बिना रुपए दिए। अपने एक्टिव प्लान पर।

Vi 5G नेटवर्क सिर्फ इन जगहों पर मिलेगा

अगर मैं आपको बताऊं तो अभी तक का नेटवर्क इसमें दो ही शहर में आए है। एक पुणे और एक ही दिल्ली अगर आपके नजदीकी शहर में लग चुका है का 5जी नेटवर्क तभी मैने जैसा बताया उस तरीके से एक्टिव कर सकते हो और जल्दी आपके हर गांव में 5जी आ जायेगा। Vi 5G Data kaise Active Kare 2024

अगर आपके यह 5जी नेटवर्क नही आता है तो आपको क्या करना कस्टमर केयर से भी बात कर लेना कि हमारे नेटवर्क कब तक आएगा। फिर जल्द से जल्द आपके एरिया में। 5जी नेटवर्क को लगा दिया जायेगा। Vi 5G Data kaise Active Kare 2024

4G डाटा और 5G डाटा में अंतर

4G डाटा के बारे में-

  • उच्चतम 100 Mbps तक की डाउनलोड स्पीड।
  • करीब 30-50 मिलीसेकंड की लघु लाग।
  • समय के साथ बढ़ती हुई उपयोगकर्ता भार के कारण प्रतिबंधित हो सकती है।
  • कम बैंडविड्थ के कारण गुना गुना कनेक्टिविटी की कमी हो सकती है।
  • प्रमुख रूप से मोबाइल इंटरनेट के लिए है।

Vi 5G Data kaise Active Kare 2024

5G डाटा के बारे में-

  • औसतन 1 Gbps या उससे भी अधिक की डाउनलोड स्पीड, जिससे तेज़ डेटा स्थिति होती है।
  • कम से कम 1 मिलीसेकंड तक की लघु लाग, जो तेज़ प्रतिक्रिया प्रदान करता है।
  • अधिक उपयोगकर्ता समर्थन के साथ अधिक संबंधित डिवाइसों के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • अधिक बैंडविड्थ द्वारा अधिक डेटा संचार संभावना है।
  • इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT), उच्च गुणवत्ता वीडियो स्ट्रीमिंग, और व्यावसायिक आवश्यकताओं के लिए बनाया गया है।

Vi 5G Data Kaise Active Kare 2024

WhatsApp groupClick here
Telegram groupClick here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment